Friday, September 20, 2024

संजय जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दी बधाई, कहा- नई बुलन्दियों को प्राप्त करेगी बीजेपी

पटना। सम्राट चौधरी को बीजेपी ने संजय जायसवाल की जगह पर नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीजेपी आलाकमान ने संजय जायसवाल को अध्यक्ष पद से छुट्टी दे दी है। सम्राट चौधरी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संजय जायसवाल ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने सम्राट चौधरी जी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। सम्राट चौधरी के नेतृत्व में निश्चित ही संगठन नयी बुलन्दियों को प्राप्त करेगा।

बीजेपी ने खेला बड़ा चुनावी दांव

जानकारों के मुताबिक बिहार में पार्टी का कमान सौंपकर बीजेपी ने बहुत बड़ा चुनावी दांव खेला है। नीतीश कुमार के लव-कुश वोट बैंक में सेंध मारने के लिए बीजेपी ने रणनीति के तहत कुशवाहा जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। मालूम हो कि सम्राट चौधरी पिछली एनडीए सरकार में मंत्री पद पर थे।

बीजेपी में खास बने सम्राट

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र हैं। शकुनी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उनका नाम कुशवाहा जाति के बड़े नेताओं में शामिल हैं। बीजेपी से पहले सम्राट राजद में थे। लालू यादव ने कम उम्र में ही उन्हें मंत्री बना दिया था। उनकी क़ाबिलियत को देखकर ही बीजेपी ने पहले उन्हें विधायक, एमएलसी, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और अब प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

जेपी नड्डा ने जारी की चिट्ठी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चिठ्ठी जारी करते हुए कहा है कि बिहार विधान परिषद के सदस्य सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news