पटना: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का खौंफ निकल गया है. राज्य में लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हालिया मामला दरभंगा से सामने आ रहा है. यहां थाने के सामने ही नकली पुलिसकर्मी बनकर कुछ लोगों ने महिला प्रोफेसर से लाखों के गहने ठग लिए. इसके बाद शख्स फरार हो गया.
प्रोफेसर हैं महिला
इस घटना के बाद महिला प्रोफेसर ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की खाक छान रही है. पुलिस को आरोपी की तलाश है. बता दें कि जिस महिला से इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है वो दरभंगा के टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं. घटना के वक्त महिला प्रोफेसर कॉलेज जा रही थीं.
क्या है पूरा मामला
महिला पुलिस थाने के पास पहुंची ही थीं, तभी चार लोगों ने उन्हें रोका जो खुद को पुलिस वाले बता रहे थे. उन्होंने महिला से कहा कि उन लोगों ने कहा कि क्या आपको अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है. आप अपना जेवरात उतार लिजिए. आपके सुरक्षा को लेकर ही हम लोग कह रहे हैं. ठगों ने महिला प्रोफेसर से कहा कि अपने गहने उतार कर बैग में रख लिजिए. उनकी बातों में आकर महिला प्रोफेसर ने गहनों को उतारकर उन्हें दे दिया. गहने मिलते ही वो लोग वहां से फरार हो गए. मामले के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.