पटना। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया। परीक्षा में 83.प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 13 लाख में से 10 लाख छात्र पास हुए हैं। इस बार बेटियों ने अपना परचम लहराया हैं। तीनों संकाय में बिहार की बेटियां ही टॉपर बनी हैं।
ये बनी 12 वीं की टॉपर
साइंस विषय से 474 अंकों के साथ खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है। आर्ट्स विषय में 475 अंकों के साथ पूर्णिया की मोहद्दीसा और कॉमर्स विषय में औरंगाबाद की सौम्य शर्मा 475 अंकों के साथ टॉप की हैं।
10 लाख परीक्षार्थी पास
बता दें कि इस बार कुल 10 लाख 91 हजार 948 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जिनमें से कला से 82.74
वाणिज्य से 93.95 जबकि साइंस से 83.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। तीनों संकायों में पहले स्थान पर आने वाले तीनों टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा 1-1 लाख रुपए, 1 लैपटॉप और 1 किंडल बुक इ-रीडर मुहैया कराया जाएगा।