Monday, September 16, 2024

BSEB: 95% अंक पाकर पूर्णिया की मोहाद्देसा बनीं आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर

पटना: बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट आज यानी 21 मार्च को जारी कर दिया गया. बता दें कि बिहार बोर्ड ने महज 26 दिनों में बोर्ड की रिजल्ट जारी कर दिया. इसके साथ ही बिहार बोर्ड देश में पहला ऐसा बोर्ड बन गया है, जिसने सबसे पहले बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की और मात्र 26 दिनों के भीतर उसका रिजल्ट जारी कर दिया. अगर बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो इस स्ट्रीम में कुल 475 अंकों के साथ पूर्णिया की मोहाद्देसा ने 475 अंक के साथ पूरे 95 प्रतिशत अंक पाईं हैं. इस स्ट्रीम में मोहाद्देसा ने टॉप किया है.

इतने लोग हुए पास

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया। परीक्षा में 83.प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 13 लाख में से 10 लाख छात्र पास हुए हैं।

10 लाख परीक्षार्थी पास

बता दें कि इस बार कुल 10 लाख 91 हजार 948 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जिनमें से कला से 82.74 वाणिज्य से 93.95 जबकि साइंस से 83.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। तीनों संकायों में पहले स्थान पर आने वाले तीनों टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा 1-1 लाख रुपए, 1 लैपटॉप और 1 किंडल बुक इ-रीडर मुहैया कराया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news