पटना: पटना के बिहटा इलाके में हुए तुषार अपहरण-हत्याकांड में राजद विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि पुलिस ने जिस हत्यारे को पकड़ा है उसका बीजेपी कनेक्शन हो सकता है. आज विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि ये घटना मेरे विधानसभा क्षेत्र का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद मैं वहां गया था मुझे पता है कि इसमें किसका हाथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिसे पकड़ा है वो जरूर भाजपा का सदस्य निकलेगा.
विधायक ने दिया बेतुका बयान
बेतुका और विवादित बयान देते हुए विधायक भाई विरेंद्र ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकती है. उसे बस अपने राजनीति से मतलब है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राज्य में क्राइम कर रहे हैं ताकि महागठबंधन की छवी खराब हो. साथ ही लोगों को लगे की महागठबंधन अपराध रोकने में अक्षम है. जबकि सरकार ऐसे लोगों से निपटने का इंतजाम कर रही है.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन कर रहे लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही। पुलिस के खिलाफ लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि आरोपित को फांसी दी जाए और इस घटना को अंजाम देने में जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये था पूरा मामला
मालूम हो कि बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव से शिक्षक के इकलौते बेटे को अपराधियों ने 4 दिन पहले अपहरण कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी. अपराधियों ने मासूम बच्चे की हत्या करके उसके शव को जला डाला। खेदलपुरा गांव के जंगल से पुलिस ने अधजला शव बरामद किया था और पोस्टमार्टम के बाद पुष्टि की कि अधजला शव तुषार का है। अपराधियों ने पहले तुषार का अपहरण किया था और बाद में उसके पिता को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेज कर 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था.