Friday, November 8, 2024

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने CM नीतीश को कहा पलटू राम,बोले- कुर्सी के लिए कभी निकाह तो कभी देते हैं ट्रिपल तलाक़

पटना। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस वक़्त बिहार दौरे पर हैं। अपने सीमांचल दौरे के दूसरे दिन वे किशनगंज पहुंचे थे। जहां उन्होंने रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के लोहागाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा।

कभी निकाह तो कभी ट्रिपल तलाक

असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कभी मोदी से तो कभी तेजस्वी से निकाह कर लेते हैं। फिर दोनों को ट्रिपल तलाक भी दे देते हैं। इसी वजह से इन्हें पलटू राम कहा जाता है। नीतीश कुमार बिहार की जनता को धोखा देकर तीन बार सीएम बन गए हैं। अब नीतीश सीमांचल से मुस्लिम की राजनीति खत्म करना चाहते हैं।

सीमांचल के हक के लिए लड़ेगा AIMIM

ओवैसी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जनता को गुमराह कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। ऐसे लोगों को पता होना चाहिए कि दिल्ली का रास्ता सीमांचल होकर जाता है और यहां जनता का रहनुमा बनकर एआईएमआईएम खड़ा है। सीमांचल के लिए हमारा इंसाफ की लड़ाई लड़ना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। AIMIM सदन से सड़क तक सीमांचल के हक के लिए संघर्ष करेगा।

KCR की तारीफ़

वहीं किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने गृह राज्य तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि KCR के पास एक विजन है। उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान बहुत अच्छा काम किया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news