Monday, September 16, 2024

बिहार में शराब माफियाओं की नई तरकीब, कब्रिस्तान में छुपा रहे शराब

पटना: बिहार राज्य में शराबबंदी होने के बावजूद लगातार राज्य में शराब की तस्करी से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. लोग शराब तस्करी और उसे छुपाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. रविवार को पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पाया जिससे उनकी आंखें फटी की फटी ही रह गई.

रविवार को कब्रिस्तान में मिला शराब

दरभंगा पुलिस ने रविवार को कब्रिस्तान में गुप्त सूचना के आधार पर कब्रिस्तान के कब्रों से शराब की बरामदगी की. बताया जा रहा है कि पुलिस की सर्च अभियान के दौरान के आजमनगर मोहल्ले से शराब के भंडारण का खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मिली जानकारी पर उन्होंने शराब की खेप पर कार्रवाई की थी.

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में मोअफरोज अहमद ने बताया कि शराब की यह खेप नेपाल से लाई गई थी. जो कि कब्रिस्तान में छुपाई की थी. इस मामले में पुलिस माफिया की पहचान में जुट चुकी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news