Sunday, November 3, 2024

पुलवामा बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मिलेंगा मुआवजा, सीएम ने की घोषणा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा में हुई बस दुर्घटना में मारे गए राज्य के 4 लोगों के परिवार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है.

भीषण हादसे में हुई थी मजदूरों की मौत

जम्मु-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. मिली जानकारियों के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के अधीकारियों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा अवंतीपोरा इलाके के गोरीपोरा में घटित हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं इस मामले में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

मजदूरों की हो गई मौत

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया. बतौर पुलिस सारे मृतकों की पहचान कर ली गई है. अब उनके घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार हादसे में मारे गए सारे लोग बिहार के रहने वाले थे और बिहार के यहां मजदूरी करने के लिए आए थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच

स्थानीय प्रशासन के अनुसार घायलों में से कुछ की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में एसएसपी अवंतीपोरा एजाज जरगर ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. साथ ही हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बहाल कर दी गई. पुलिस फिलहाल घायलों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news