पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर निशाना साधते बड़ी बयानबाजी की है. चिराग पासवान ने कहा है कि बजट में सरकार द्वारा 8 लाख रोजगार देने की बात महज छलावा है और कुछ नहीं.
नीतीश के राजनीतिक साख पर किया हमला
इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 20 लाख रोजगार की बात कही थी, लेकिन वो आजतक पूरा नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के राजनीतिक विरासत पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को बतौर मुख्यमंत्री 18 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी वो सिर्फ चुनावी वादें ही कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कभी भी मध्यवधि चुनाव हो सकता है.
पशुपति पारस ने भी की मीटिंग
उधर केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के राष्ट्रीय पशुपति कुमार पारस ने पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को और मजबूत बनाने की अपील की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री रविवार को राघोपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को पटना पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने रालोजपा और दलित सेना के पदाधिकारियों से बूथ स्तर पर काम करने का निर्देश दिया. 2024 चुनावों के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कई जरूरी निर्देश दिए.