पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है। तमिलनाडु हिंसा मामले मे मनीष कश्यप पर आरोप लगा है कि उसने भ्रामक और फेक खबरें शेयर की। वहीं अब इस मामले में मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ने वाली है। तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने पटना पहुंच गई है।
ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएंगे तमिलनाडु
बता दें कि तमिलनाडु पुलिस की चार सदस्यीय टीम आज राजधानी पटना पहुंची है। जानकरी के मुताबिक मनीष कश्यप को गिरफ्तार करके शनिवार या रविवार तक ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा। यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु में भी एफआईआर दर्ज है। फर्जी वीडियो फ़ैलाने के आरोप में मनीष कश्यप पर बिहार और तमिलनाडु दोनों राज्यों में एफआईआर दर्ज है।
खिड़की-दरवाजे तक को नहीं छोड़ा पुलिस ने
मालूम हो कि पुलिस के कई पदाधिकारी शनिवार सुबह करीब पांच बजे मनीष कश्यप के घर महानवा पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की उपस्थिति में पुलिस ने मनीष कश्यप के घर के एक-एक सामान को जब्त कर लिया। उसके घर के दरवाजे और खिड़कियां तक उखाड़ ली। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगने लगी। सारा सामान ट्रैक्टर पर लोड कर मझौलिया थाना में लाया गया है। इधर जैसे ही मनीष कश्यप को कुर्की की जानकारी मिली उसने जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया।