पूर्णिया: भाई बहन का प्यार अनमोल होता है. इस रिश्ते कि यह खूबसूरती होती है कि भाई चाहता है कि उसकी बहन हमेंशा खुश रहे. कहा जाता है कि एक बड़ा भाई पिता समान होता है. हमें कई भाई बहन के रिश्तों की कई कहानियां सुनने को मिलती हैं, लेकिन बिहार के पूर्णिया से जो कहानी सामने आ रही है वो बेहद हैरान करने वाली है. बिहार के पूर्णिया में एक लड़के ने शादी से इंकार कर दिया. इस बात से नराज लड़की का भाई शुक्रवार देत रात अपने दोस्त के साथ लड़के के घर आ धमका. लड़की के भाई ने शादी से इंकार करने वाले लड़के के ऊपर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां चलाईं. इकसे साथ ही उन्होंने मौके पर बम भी पटका. ये सब करने के बाद सारे आरोपी भाग खड़े हुए.
क्या है पूरा मामला
जलालगढ़ की रहने वाली सुनना खातून की जलालगढ़ के गिरदा गांव के वार्ड 10 के निवासी अलीमुद्दीन नाम के एक युवक से शादी तय की गई थी, लेकिन उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था. लड़के पक्ष का कहना है कि उन्हें लड़की के पड़ोसियों से उसके व्यवहार के बारे में पता किया तो उन्हें शिकायतें मिलीं. इस कारण उन्होंने निकाह तोड़ दिया और लड़की पक्ष से बातचीत करना छोड़ दिया.
पिछले दस दिनों से चल रहा था विवाद
इस मामले में घायल मोहम्मद निजामुद्दीन के भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दस दिनों से यह विवाद चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात लड़की का भाई अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में जलालगढ़ के थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. साथ ही इस घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.