पटना: साल 2021 से घर से गायब पांच वर्षीय मासूम खुशी के माता-पिता आज भी उसका इंतजार कर रहे हैं. इस मामले में सीबीआई को लगाया गया लेकिन सीबीआई के हाथ भी मायूस ही हैं. इस मामले में अब खबर आ रही है कि खुशी की बरामदगी को लेकर सीबीआई ने 5 लाख रुपए की इनामी राशि जारी की है. बता दें कि इनाम की घोषणा के बाद सीबीआई की टीम खुशी के घर पहुंची और उसके परिजनों से काफी देर तक बात करती रही.
परिवार में है मायूसी
सीबीआई की बातचीत के बाद परिजनों ने उम्मीद जताई कि सीबीआई टीम उनकी खुशी को ढ़ूंढ़ने में सफल होगी. इस मामले में खुशी के पिता ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सीबीआई जरूर उसको ढ़ूंढ लेगी. इसके बाद भी खुशी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि खुशी साल 2021 में घर से गायब हो गई थी और अबतक उसके पास पहुंचने का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
2 साल पहले हुई थी गायब
बता दें कि छानबीन के दौरान सीबीआई टीम पटना से मुजफ्फरपुर पहुंची. इस दौरान सीबीआई टीम जेल में बंद आरोपी अमन से पूछताछ की. खुशी अपहण मामले में सीबीआई टीम अब बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करनी शुरू की है. बता दें कि 2 साल पहले ब्राह्मापुरा थाने इलाके की रहने वाली 5 वर्षीय अचानक गायब हो गई. काफी जांच पड़ताल के बाद भी प्रशासन को कुछ हाथ नहीं लगा है.