पटना। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे राज्य के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए ख़ुशी की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार, 18 मार्च को या सोमवार, 20 मार्च को घोषित किया जा सकता है। यदि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित करता है तो यह पिछले 4 साल में दूसरी बार होगा कि परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित होगा। इससे पूर्व 2019 में 30 मार्च( शनिवार) को बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किए थे।
यहां जाकर चेक करें अपना रिजल्ट
वहीं यदि बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोषित करने की टाइमिंग की बात करे तो पिछले 8 वर्षो से यह ट्रेंड सेट है कि परीक्षा का परिणाम दोपहर बाद ही आता है। खासकर दोपहर 3 से 4 बजे के बीच ही घोषित किए जाते रहे हैं। बता दें कि पिछले साल 12वीं में 80 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की थी। इंटर परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद इसे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। BSEB की ओर से परिणाम मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही परिणाम जारी किया जा सकता है।