पटना। तमिलनाडु प्रकरण में फेक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बिहार पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए उनके चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इन चारों अकाउंट में लगभग 42 लाख रुपए जमा है।
स्पेशल टीम का हुआ गठन
बिहार पुलिस के ट्वीट कर जानकारी दी कि तमिलनाडु में काम कर रहे बिहारी मजदूरों के फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप एवं युवराज सिंह राजपूत को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। इनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो इसके लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह छापा मार रही हैं। दोनों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
मनीष के अकाउंट का लेखा-जोखा पुलिस के पास
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के चार बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए है। इनके एसबीआई के खाते में 3,37,496 रुपए, आईडीएफसी बैंक के खाते में 51,069 रुपए, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपए और SACHTAK Foundation के एचडीएफसी बैंक के खाते में 34,85,909 रुपए जमा हैं।
6 मार्च को वायरल हुआ था फर्जी वीडियो
बता दें कि तमिलनाडु मामले में 6 मार्च को पटना के जक्कनपुर नाम के इलाके में एक फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जिसमें दिखाया गया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट होती है। इस वीडियो बनाने के जुर्म में पुलिस ने राकेश रंजन एवं दो अन्य पर केस दर्ज किया था। मनीष कश्यप के ऊपर भी फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है।