Monday, September 16, 2024

बिहार: दुबई में जलवा बिखेरने को तैयार भोजपुरी गाने, कई कलाकार होंगे शामिल

पटना: देश-विदेशों में अपना जलवा बिखेरने वाली भोजपुरी भाषा अब दुबई में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. दरअसल, बिहार राज्य का 121 वां वर्षगांठ मनाने के लिए दुबई के भारतीय दूतावास में इंडिया पॉजिटिव द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में बिहार के अप्रवासी बिहारी भी शामिल होंगे.

ये लोग होंगे शामिल

बता दें कि भारतीय दूतावास के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मुख्य भूमिका में रहेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में मनोरंजन जगत के कई कलाकार भी शामिल होंगे. जिनमें प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, बिहार से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले युवा अभिनेता चंदन रॉय, लोक गायिका देवी व मैथिली सिंगर विकास झा व अन्य कई बड़ी शख्सियत शामिल होंगे.

संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा

इस मामले की जानकारी देते हुए इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिंहा ने कहा कि पिछले तीन सालों से कोरोना के कहर के कारण दुबई में अप्रवासी बिहारियों के बिहार दिवस का आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन इस बार ये दिक्कतें नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वैश्विक स्तर पर बिहार की संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सकेगा.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news