Saturday, November 9, 2024

वर्दी में शराब तस्करी करता था बीएसएफ का जवान, कहा – वेतन ना मिलने से ये किया

बिहार: बिहार के किशनगंज से शराब तस्करी का एक नया मामला सामने आ रहा है. इस शराब तस्करी में युवक वर्दी की आड में लंबे वक्त से शराब की तस्करी किया करता था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस शख्स की बहुत दिनों से तलाश थी. पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने कहा कि पिछले एक साल से उसे वेतन नहीं मिला था जिस वजह से उसे इस काम को अंजाम देना पड़ा. बताया जा रहा है कि बीएसएफ इंस्पेक्टर की कार से 106 लीटर शराब, लाइसेंसी पिस्टल, 8 राउंड गोली, 2126 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

वर्दी में करता था तस्करी

पुलिस ने बताया कि बीएसएफ का यह जवान वर्दी और अपनी आईडी का धौंस दिखाकर शराब की तस्करी किया करता था. बता दें कि आरोपी शख्स अपनी कार पर सेना संबंधित बोर्ड लगाकर पुलिस को चकमा दिया करता था. पुलिस को इस आरोपी की बहुत दिनों से तलाश था. बता दें कि यह शख्स इससे पहले बहुतेरे बार पुलिस को चकमा देकर भागा था, लेकिन इस बार वो पुलिस के हाथों चढ़ गया.

संयुक्त अभियान में पकड़ा गया आरोपी

उत्पाद विभाग को कुछ दिनों से लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि कोई आदमी वर्दी में शराब तस्करी की घटना को अंजाम देता है. इसके बाद उत्पाद विभाग लगातार उस इंसान की जांच में जुट गई. हाल में ही पुलिस को फिर से यह जानकारी हाथ लगी. इसके बाद उत्पाद विभाग ने टाउन थाना पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और आरोपी को दबोच लिया.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news