पटना: आज सुबह-सुबह खबर आई थी कि पटना में अबु दोजाना के घर ईडी की रेड पड़ी थी. अब रेड से एक नई वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अबु दोजान के घर पर कुछ अधीकारी रेड के दौरान उनके घर में बनी टंकी को तोड़ रहे हैं. बता दें कि आज सुबह खबर आई थी कि ईडी ने लालू यादव से जुड़े कई लोगों पर शिकंजा कसा है.
अबु दोजान के घर रेड
पटना में आरजेडी नेता अबु दोजाना घर पर ईडी की रेड पड़ी है। राजद नेता अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी से बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि लालू परिवार जिन घोटालों में उलझा हुआ है, उसमें पूर्व राजद विधायक अबु दोजाना से भी पूछताछ की जा चुकी है। अबु लालू यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं। लालू परिवार एवं इनके बीच एक मॉल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है।
मॉल विवाद से है नाता
बता दें अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं। पटना में बन रहे एक मॉल विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है। इस मॉल से लालू परिवार को भी जोड़ा जाता है। बीजेपी की तरफ से लगातार उस मॉल को लेकर लालू परिवार पर आरोप लागए जाते रहे हैं।
दफ्तर और घर पर ईडी की रेड
मालूम हो कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले मामले में ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। खबर के मुताबिक ईडी की टीम ने अबु दोजाना के घर और दफ्तर पर रेड मारी है। वहीं हाल ही में इस मामले में सीबीआई की टीम ने लालू यादव एवं राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी।
लालू के समधी के घर रेड
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर प्रवर्तन निर्देशालय यानी ईडी ने 10 मार्च यानी शुक्रवार को छापा मारा. जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी (सपा) से ताल्लुकात रखते हैं. गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-15 में जितेंद्र यादव का आवास है. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ईडी के अधीकारियों ने जितेंद्र यादव के घर छापा मारा. ईडी की टीम जितेंद्र यादव के घर छानबीन कर रही है.
कौन हैं जितेंद्र यादव
जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी से एमलसी रह चुके हैं तथा वो लालू यादव के समधी हैं. लालू यादव की बेटी रागिनी यादव और जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव के बीच शादी हुई है. लालू परिवार से संबंध होने के कारण ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की है.
सदस्यों का मोबाइल फोन बंद
छापेमारी के दौरान पूर्व एमएलसी के परिवार के सारे सदस्य घर में ही मौजूद हैं. ईडी के अधीकारियों ने घर के सभी सदस्यों का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ करा दिया है. साथ ही उनके आवास के गेट पर एक व्यक्ति को तौनात कर दिया गया है. घर में प्रवेश और निकास पर अधीकारियों ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
पांच साल पहले भी की थी पूछताछ
बता दें कि आज से पांच साल पहले भी ईडी ने जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से पूछताछ की थी. तब राहुल के खाते से राबड़ी देवी के खाते में करीब 1 करोड़ रुपए के लेनदेन का सबूत ईडी को मिला था. साथ ही इस छापेमारी के दौरान कोई ईडी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी उनके साथ है. इस दौरान अधीकारियों के लिए बाहर से खाने की चीजें भी मंगाई गई हैं.