Sunday, November 3, 2024

पांच स्टेट और दो लवर, भगौड़ा प्रेमी और पीछा करती प्रेमिका क्या है ये प्यार का पंचनामा ?

पटना: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को प्यार का झूठा खेल खेलना महंगा पड़ गया. सीतामढ़ी के सोनवरसा इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका को धोखा दे रहा था तथा उसके साथ झूठे प्यार की कहानी बुन रहा था, लेकिन लड़की की जिद्द के सामने युवक की लाख चालबाजी खत्म हो गई और आखिरकार उसे उस लड़की के साथ शादी करनी पड़ी.

तमिलनाडु में मिले थे दोनों

मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा के जासपुर की रहने वाली सुनीता कुमारी साल 2022 के मार्च महीने में तमिलनाडु के तिरुपुर में जाकर सिलाई बुनाई का काम करने लगीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात सीतामढ़ी के सोनवरसा प्रखंड के पिपरा परससाई के रहने वाले चंदन ठाकुर के साथ हुई. वक्त गुजरने के साथ-साथ वहीं पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. दोनों वहीं पर साथ रहने लगे.

गांव में देखकर भाग गया

करीब पांच महीने पहले चंदन तमिलनाडु से वापस अपने घर चला आया. घर आने के बाद से वो वापस वहां नहीं गया. इस दौरान लड़की (सुनीता) अपने प्रेमी का इंतजार करती रही. बहुत दिन गुजर जाने के बाद भी जब प्रेमी वापस सुनीता के पास नहीं लौटा तो सुनीता जैसे तैसे कर चंदन ठाकुर के गांव पहुंच गई. सुनीता को गांव में देख चंदन अपने भाई के पास लुधियाना चला गया, लेकिन प्रेमिका उसका पीछा करते हुए लुधियाना भी चली गई.

पीछा छुड़ाने के लिए ट्रेन से जा कूदा

लुधियाना में सुनीता को देखकर चंदन उसके साथ अपने गांव जाने के लिए राजी हो गया. गांव लौटने के क्रम में बनारस में चंदन फिर से भागने की कोशिश की और वो ट्रेन से कूद गया. इस दौरान चंदन को चोट भी लगी और वो जख्मी हो गया. ट्रेन से कूदने पर लड़की भी अगले स्टेशन पर उतर गई और उसको ढूंढने लगी. चंदन को खोजकर सुनीता उसे लेकर घर पहुंची.

प्रशासन ने कराई शादी

घर पहुंचने के बाद चंदन एकबार फिर से भागने की कोशिश की. घर में ताला लगाकर वो फिर से फरार हो गया, लेकिन इस बार सुनीता के सब्र का बांध टूट चुका था. उसने इस मामले की स्थानीय थाने में जाकर शिकायत कर दी. जिसके बाद मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर चंदन को स्थानीय प्रशासन ने ढूंढ निकाला. चंदन को पकड़ने के बाद प्रशासन ने दोनों की शादी थाने परिसर में ही करा दी.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news