पटना। ईडी ने IRCTC घोटाला यानी नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व रेल मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के रिश्तेदारों के अलग-अलग 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई बिहार, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हो रही है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी के ठिकानों पर भी छापेमारी
ईडी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव की बेटी मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव समेत कई लोगों के घर छापेमारी की है। राजद के पूर्व विधायक अबु दुजाना के अलग-अलग ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने रेड मारी है। इसके अलावा लालू के रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर भी छापेमारी हुई है। यहां तक की लालू यादव के सीए के परिसरों पर भी छापेमारी हो रही है।
60 अधिकारियों ने 20 ठिकानों पर मारे एक साथ छापे
बता दें कि ईडी के 60 अधिकारियों ने 20 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। ये सभी अधिकारी पटना, रांची, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में छापेमारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि सीबीआई का कहना है कि साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उस वक्त उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत के तौर पर लोगों से सस्ते दामों पर जमीन ली थी।