पटना। हाल ही में जदयू से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार की तरफ से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार के इस कदम से महागठबंधन को यह मौका मिल गया है कि वो उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साध सके। कुशवाहा को वाई प्लस सुरक्षा मिलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
NDA में शामिल होंगे कुशवाहा?
बता दें कि कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे है। वहीं जो लोग बिहार की राजनीति को समझते है उन्हें लगता है कि बीजेपी , उपेंद्र कुशवाहा के जरिए नीतीश कुमार को घेरने की योजना बना रही है। बता दें कि कुशवाहा ने अभी हाल में ही रालोजद नाम से नई पार्टी बनाई है। वहीं कुशवाहा को Y+ मिलते ही राजनैतिक महकमे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि लोकसभा चुनाव से पहले वो NDA में शामिल हो सकते हैं।
विरासत बचाओं यात्रा के दौरान खतरा
उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में अब तीन अलग-अलग शिफ्ट में सीआरपीएफ के 11 कमांडों तैनात रहेंगे। ये सभी आधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे। बता दें कि अभी कुशवाहा बिहार में विरासत बचाओं यात्रा पर निकले हुए है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है।