Sunday, November 10, 2024

जल्द ही जारी होने वाली है Bihar CGL Exam Answer Key, यहां करें चेक

पटना: BSSC CGL परीक्षा की आंसर की एक साथ जारी होने वाली है. इस परीक्षा में शामिल हुए सारे परीक्षार्थी इसके अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपने-अपने आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि पिछले साल 23 दिसंबर 2022 को बीएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद इस परीक्षा को 5 मार्च को आयोजित कराई गई थी.

2187 पदों पर भर्ती

बता दें कि परीक्षा होने के बाद से इसमें शामिल हुए उम्मीदवार अब आंसर की का इंतजार कर रहे थे. इस परीक्षा के जरिए राज्यभर के विभिन्न 2187 पदों पर भर्ती होनी है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों ने बातया कि इस एग्जाम में जनरल नॉलेज डेली अपडेट के साथ-साथ करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए थे. परीक्षार्थियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पेपर में मैथ्स के सवाल काफी उलझाने वाले थे. इस परीक्षा में उनसे देश और उनकी राजधानी पूछी गई थी. वहीं उन्होंने जीके सेक्शन को औसत बताया.

इन पदों पर होग नियुक्ति

यह परीक्षा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हुई थी, जिनमें सचिवालय सहायक 1360 अंकेक्षक, अंकेक्षण निदेशालय: 370, डाटा इंट्री ऑपरेटर 2, निबंधक सहयोग समिति: 256 योजना सहायक: 460, मलेरिया निरीक्षक: 12 अंकेक्षक के पद शामिल हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news