Saturday, November 9, 2024

बिहार में भाजपा के नए 45 जिलाध्यक्ष, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा निर्णय

पटना: 2024 चुनाव से पहले और राज्य में नीतीश बीजेपी के बीच चल रहे विवाद के बीच भाजपा ने एक बड़ा कदम उठाया है. भाजपा ने राज्य के सभी जिलों के कार्यकारिणी में फेरबदल किया है. पार्टी ने बिहार में 45 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे मनमुटाव के बाद यह बदलाव किया गया है.

नए 45 जिलाध्यक्ष

भाजपा ने 45 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इन जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की सुगबुगाहट पिछले 2 महीने पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन अब जाकर अधिकारिक तौर पर इन नामों का ऐलान किया गया है. इन नामों की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की है.

संजय जायसवाल ने की घोषणा

पार्टी ने यह ऐलान तब किया है, जब बिहार में भाजपा विपक्ष की कुर्सी संभाल रही है. संजय जायसवाल ने इन नामों के ऐलान के साथ कोई अन्य ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय से भाजपा इन बदलावों के दिशा में काम करना चाह रही थी. हालांकि की होली के एक दिन बाद 9 मार्च को इन नामों की घोषणा की गई है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news