Friday, October 18, 2024

Bihar: पटना के नए SSP बने राजीव मिश्रा, मानव जीत सिंह ढिल्लो बने आर्थिक अपराध इकाई के DIG

पटना। बिहार में शुक्रवार की देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो की जगह पर आईपीएस राजीव मिश्रा को नया एसएसपी बनाया गया है। दरअसल पटना के एसएसपी रहे मानव जीत सिंह ढिल्लो का प्रमोशन हुआ है। मानव जीत सिंह ढिल्लो अब आर्थिक अपराध इकाई में डीआईजी बन गए है। इसके अलावा उन्हें मद्य निषेध विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

गृह विभाग ने जारी की सूचना

आपको बता दें कि मानवजीत सिंह ढिल्लो प्रमोशन पिछले साल दिसंबर में ही हो गया था। लेकिन उन्हें अभी तक अपना चार्ज नहीं मिला था। अभी तक वो पटना के एसएसपी का चार्ज ही संभाल रहे थे। लेकिन अब गृह विभाग ने ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है।

जाने कौन है राजीव मिश्रा

मालूम हो कि राजीव मिश्रा केंद्रीय प्रतियुक्ति पर बिहार से बाहर थे। इससे पहले वो सीबीआई में एसपी के पोस्ट पर काम कर रहे थे। लेकिन बीते महीने फरवरी में राजीव मिश्रा को बिहार के लिए रिलीव किया गया था। जिसके बाद आज उन्हें राजधानी पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। आपको बता दें कि पटना के नए एसएसपी बने राजीव मिश्रा पहली बार पटना में काम करने नहीं जा रहे है। इससे पहले भी वे पटना में काम कर चुके हैं। दिसंबर 2014 में वे पटना सिटी वेस्ट के एसपी थे। इसके बाद पटना में दो बार ट्रैफिक एसपी रहे।

मानव जीत सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

वहीं मानव जीत सिंह ढिल्लो मूल रूप से पंजाब के हैं। पटना एसएसपी बनाए जाने से पहले से पहले वे समस्तीपुर के एसपी थे। लेकिन अब सरकार ने उनका प्रमोशन कर दिया है। जिसके बाद वो आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी बन गए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news