Thursday, September 19, 2024

बिहार: विधानसभा में बजट भाषण शुरू, वित्त मंत्री बोले Bihar की योजनों का अनुकरण कर रहा केंद्र

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज महागठबंधन सरकार की ओर से बजट 2023 पेश किया जा रहा है। सदन में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि समेकित विकास के लिए राज्य सरकार दृढ संकल्पित है। बिहार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का देश में अनुकरण हो रहा है। जैसे वर्ष 2016 में बिहार सरकार ने हर घर नल जल योजना लागू किया, जिसे बाद में केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन के तहत लागू किया है। वहीं वर्ष 2017 में हमने जीविका योजना लागू की, जिसके आधार पर साल 2015 में केंद्र ने दीनदयाल योजना शुरू की। साल 2019 में राज्य में जल जीवन हरियाली योजना शुरू की गई, जिसके बाद केंद्र ने अप्रैल 2022 में अमृत सरोवर योजना शुरू की।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news