पटना। बिहार की राजनीति में आज बड़ा दिन है। एक तरफ महागठबंधन की महारैली हो रही है, तो दूसरी तरफ अमित शाह चुनावी शंखनाद करने वाले है। गृह मंत्री अमित शाह आज वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट जदयू के खाते में गई थी। दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस महारैली में महागठबंधन के बड़े-बड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दल भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। जबकि पूर्णिया से 400 किलोमीटर दूर अमित शाह अकेले ही इन तमाम धुरंधरों के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
नीतीश को चुनेंगे अपना नेता?
बताया जा रहा है कि पूर्णिया में होने वाले महारैली में लालू प्रसाद यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता से जुड़ेंगे। वहीं अमित शाह वाल्मीकिनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना जाएंगे। उनका तख़्त श्री हरमंदिर जाने का भी प्रोग्राम है। अमित शाह की चंपारण यात्रा पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उनकी यात्रा से बीजेपी को कुछ हासिल नहीं होगा। जबकि पूर्णिया की रैली भाजपा को सत्ता से बाहर करने की लड़ाई का बिगुल बजाएगी। बता दें कि सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा जोरो पर हो रही है कि आज महागठबंधन के सभी दल लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को अपना नेता चुनेंगे। हालांकि कांग्रेस का स्टैंड इस पर अभी तक क्लियर नहीं है। वो इस रैली में शामिल होंगे या नहीं ये भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।