Friday, November 8, 2024

बिहार: हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गए युवक की डॉक्टर ने कर दी नसबंदी

पटना। बिहार के कैमूर से स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जहां हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गए 30 साल के युवक की डॉक्टर ने नसबंदी कर दी। इतना ही नहीं डॉक्टर ने खुद आकर मरीज को बताया कि उसने उसकी नसबंदी कर दी है और हाइड्रोसील का ऑपरेशन किसी प्राइवेट अस्पताल में करवा लेना। वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि नसबंदी हो जाने के बाद अब उससे शादी कौन करेगा। बेचारा युवक दूल्हा कैसे बनेगा। परिवार ने इस मामले में डॉक्टर पर केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं अस्पताल ने विभागीय जांच की बाद कहकर इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

युवक की अभी शादी भी नहीं हुई

बता दें कि हैरान कर देने वाला यह मामला चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। अस्पातल में भर्ती युवक का कहना है कि वो यहां पर हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आया था लेकिन डॉक्टरों ने उसका नसबंदी कर दिया। युवक की अभी शादी भी नहीं हुई है। ऐसे में उसके परिवार को चिंता हो रही है कि अब उसकी शादी कैसे होगी।

पूरे परिवार में मचा हड़कंप

डॉक्टर ने पहले युवक का ऑपरेशन कर दिया इसके बाद आकर कहता है कि नसबंदी का ऑपरेशन कर दिए हैं, अब पैसा है तो हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में जाओ। इस घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के इस लापरवाही का अंजाम युवक को उठाना पड़ा। पीड़ित परिवार के लोग चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते हैं।

गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है पीड़ित

मालूम हो कि पीड़ित युवक बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। इस वजह से वह आशा के सहयोग से सरकारी अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गया। लेकिन वहां जाने के बाद अब उसके दूल्हा बनने का सपना कहीं सपना ही न रह जाए। घटना के बाद से पीड़ित युवक काफी परेशान है।

घटना की होगी विभागीय जांच

बता दें कि घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव के राम दहिन सिंह यादव के बेटे मनक्का यादव (30) के साथ हुआ है। मनक्का यादव ने कहा की उसका हाइड्रोसील बढ़ गया था। जिसका आपरेशन कराने के लिए वह आशा की मदद से सरकारी अस्पताल गया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया।उन्होंने आपरेशन से पहले युवक से राय भी नहीं ली। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना थाने में दे दी हैं। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के एमआईएस डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना से सम्बंधित शिकायत मिली है। इसकी विभागीय जांच कराई जाएगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news