पटना। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार देर रात एक भीषण हादसे का शिकार होते हुए बच गए. दरअसल पप्पू यादव मुबारकपुर मॉब लिंचिंग कांड के पीड़ित परिवार से मिलने सारण पहुंचे थे.वहां से लौटते समय उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने उनके काफिले […]
पटना। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार देर रात एक भीषण हादसे का शिकार होते हुए बच गए. दरअसल पप्पू यादव मुबारकपुर मॉब लिंचिंग कांड के पीड़ित परिवार से मिलने सारण पहुंचे थे.वहां से लौटते समय उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने उनके काफिले को ओवरटेक किया, इसी दौरान गाड़ियां वापस में टकरा गई। इस भीषण हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में पप्पू यादव बाल- बाल बच गए. लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे कई नेता गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि यह सड़क हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर हुआ. मुबारकपुर से लौटे वक़्त उनके काफिले का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में जाप प्रमुख पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात कई जवान भी बुरी तरह से घायल हो गए. पप्पू यादव मुबारकपुर से लौटते वक़्त बक्सर के पूर्व जिला अध्यक्ष परमा देवी के बेटे की शादी में शामिल होने पुरवा गांव जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना और शाहपुर थाना की 112 गाड़ी और एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
मालूम हो कि इस घटना में बक्सर के जाप जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और दिनेश कुमार के हाथ टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 जाप नेता घायल हो गए है.