पटना। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार बहाली की जायेगी। साथ ही सरकार कोशिश करेगी कि चिकित्साकर्मियों को कोई परेशानी न हो उसके लिए डॉक्टर और नर्सों को उनके गृह जिले में तैनात किया जाए। 24 जिले में फाइलेरिया उन्मूलन […]
पटना। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार बहाली की जायेगी। साथ ही सरकार कोशिश करेगी कि चिकित्साकर्मियों को कोई परेशानी न हो उसके लिए डॉक्टर और नर्सों को उनके गृह जिले में तैनात किया जाए।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के 24 जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत करते हुए इस बात की घोषणा की राज्य के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और नर्सों की पोस्टिंग उनके गृह जिले में होगी।
बता दें कि ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ने दवा खाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार का प्रयास तभी सार्थक होगा जब टीम के रूप में काम हो। सरकार की कोशिश है कि चिकित्साकर्मियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्हें गृह जिले में तैनात किया जाए। तभी डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि विभाग मरीजों के सुविधा को देखते हुए 1 लाख 60 हजार नौकरी देगा।