पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान आज पूर्णिया पहुंचे थें। जहां वो कसबा प्रखंड के ढोलबजा गांव में पहुंचे। इससे पहले उनका धमदाहा के विशनपुर में प्रोग्राम था। पूर्णिया यात्रा के दौरान एक मदरसा में सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया गया। सीएम ने वहां पर गांव में विकास कार्यों और जनसमस्याओं का जायजा लिया।
केंद्र ने लटकाया पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में समीक्षा बैठक की। इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण का मामला अटका रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी हो चुकी है. हमने केंद्र सरकार को सूचित कर दिया है। अब निर्माण कार्य केंद्र सरकार को शुरू करना है।
पूरे देश में शुरू होगी विपक्षी एकता की मुहीम
पूर्णिया में मुख्यमंत्री ने विपक्षी एकता की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम पूर्णिया से शुरू होगी। इसके लिए 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की संयुक्त रैली आयोजित की गई है, इस रैली में कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। पूर्णिया के बाद पूरे बिहार में विपक्षी एकता को मजबूत किया जाएगा। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में इसे एक अभियान के तौर पर चलाया जायेगा।