पटना। बिहार के दरभंगा जिले के चार बच्चों की हिमाचल में जिंदा जल कर मौत हो गयी. बच्चों की उम्र 6 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात ऊना के उपमंडल अंब में 12 बजे के करीब यह घटना हुई, जिसमें जल कर चारों बच्चें मर गए.
दरभंगा के नंदा पुरी गांव के थे मृतक
दरभंगा जिले के नंदा पुरी गांव के रहने वाले भदेश्वर दास, काली दास, रमेश दास का परिवार ऊना के अंब में काम के सिलसिले में रहते थें. बुधवार की रात इनकी झोपड़ियों में आग लग गयी. जिसमें चार बच्चें बुरी तरह झुलस गए, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान दरभंगा के रमेश दास के 6 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, 7 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार 14 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी एवं कालिदास के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. मृतक बच्चों में तीन सगे-भाई बहन हैं.
आग लगने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस पदाधिकारी आशीष पठानिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
सीएम सुक्खू ने जताया दुख
इस दर्दनाक घटना पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुःख जताया हैं. उन्होंने ट्वीट का लिखा कि इस खबर से मैं काफी दुखी हूं. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें. जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करेगा एवं सुविधा मुहैया कराएगा.