Thursday, September 19, 2024

Bihar: छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर महिला सिपाही ने खुदकुशी की कोशिश, थाना प्रभारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में छुट्टी नहीं मिलने से नाराज एक महिला सिपाही ने जहर खा लिया। जिसके बाद महिला सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जहर खाने से पहले महिला सिपाही ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने बेला थाना प्रभारी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

होगी उचित कार्रवाई

एसएसपी राकेश कुमार ने घटना के बारे में कहा है कि एक महिला सिपाही , जिसका नाम नेहा कुमारी बताया जा रहा है। उसके द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। उसका इलाज अभी जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पूरे मामले की जांच डीएसपी को सौंपी दी गई है। जांच के रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

थाना प्रभारी ने किया मानसिक उत्पीड़न

वहीं मौके से बरामद सुसाइड नोट में महिला सिपाही नेहा ने लिखा है कि जब वो थाना प्रभारी से छुट्टी मांगने गई तो उन्होंने उसे धमकी दी और कहा कि मैं तुम्हें छुट्टी नहीं दूंगा, साथ ही नौकरी भी फंसा दूंगा। थाना प्रभारी ने महिला सिपाही के साथ गाली गलौज भी किया और कहा कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है, वो उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। थाना प्रभारी के इन्हीं बातों को सुनकर महिला सिपाही डर गई और उसने सुसाइड करने की कोशिश की।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news