Sunday, November 10, 2024

छपरा हत्याकांड: मृतक के पिता ने पुलिस पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप, एडीजी को देनी पड़ी सफाई

पटना। छपरा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में मृतक युवक के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस इस केस में दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं मृतक युवक के पिता के आरोप पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि हमने निष्पक्ष कार्रवाई की हैं, हम किसी को बचाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।

आरोपियों को बचा रही पुलिस

बता दें कि छपरा में जिस युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। उस पर मृतक के पिता ने कहा है कि ये हत्या वर्चस्व की लड़ाई थी। इस केस में आरोपी को पुलिस बचा रही हैं। वहीं इस मामले में बिहार के एडीजी जीएस गंगवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी। एडीजी ने कहा कि आरोप गलत हैं, हमनें निष्पक्ष कार्रवाई की है।

हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इस मामले में पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में 5 लोगों को नामजद किया हैं, जबकि 50 अज्ञात को आरोपी बनाया हैं।

सीबीआई जांच की हुई मांग

दूसरी तरफ मृतक अमितेश के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने पति और अन्य समर्थकों के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या करवा दी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news