Sunday, November 10, 2024

Bihar: इंटर परीक्षा नहीं दे पाए छात्र….नाराज होकर राहगीरों को पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल

पटना।बिहार के नालंदा में इंटर परीक्षार्थियों द्वारा राहगीरों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्रों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोग रास्ते से जा रहे बाइक सवार राहगीरों को पकड़ कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये छात्र परीक्षा के दौरान लेट पहुंचे थे, जिस कारण उन्हें सेंटर के अंदर नहीं घुसने दिया गया। जिससे नाराज होकर वो सड़क पर हंगामा करने लगे।

केसटी कॉलेज के पास मचाया बवाल

वायरल वीडियो एक फरवरी का बताया जा रहा है। नालंदा के केएसटी कॉलेज में इन छात्रों का सेंटर था, देर से पहुंचने के कारण इन लोगों को अंदर नहीं जाने दिया गया, जिसका गुस्सा उन्होंने राहगीरों पर उतार दिया। केसीटी कॉलेज के पास छात्र हल्ला मचा रहे थे। इस दौरान वहां से एक वकील की बाइक गुजरी तो छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया व उसके साथ मारपीट की।

आइए न हमारे बिहार में….

मालूम हो कि बिहार में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई है लेकिन यह वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खाकी द बिहार फाइल्स के लोकप्रिय गाना आइए न हमारे बिहार में….गाने के साथ शेयर किया जा रहा है।

बेल्ट-हेलमेट से पीटा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वकील की बाइक जैसे ही हंगामा कर रहे छात्रों की भीड़ की तरफ बढ़ती है, तभी अचानक से कुछ छात्र उनके ऊपर टूट पड़ते है। बेल्ट, हेलमेट, लात-घूसों से वकील की खूब पिटाई करते है। किसी तरह वकील वहां से अपनी जान बचा के भागते है।

मामले में अबतक कोई आवेदन नहीं

इस घटना के बाद सदर डीएसपी डॉक्टर शिवानी नोमानी मौके पर पहुंची, वहां जाकर उन्होंने मामले को शांत करवाया। नूरसराय के थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी ने आवदेन नहीं दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news