पटना। गया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान है। गया के गुरारू प्रखंड स्थित आरटीपीएस कार्यालय में एक कुत्ते के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन आया है। इसे देखकर लोग हैरान है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया गया है।
आधार कार्ड भी रखता है कुत्ता
ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदन में आवेदक ने कुत्ते का नाम टॉमी बताया है। जबकि उसके पिता का नाम शेरू एवं माता का नाम गिन्नी बताया गया है। वहीं इसमें कुत्ते के घर का पता भी दिया गया है। जिसमें उसका गांव पांडेपोखर, पंचायत-रौना, वार्ड नं-13, प्रखंड- गुरारू व थाना- कोंच दर्ज है। हैरानी की बात ये है कि कुत्ते के पास आधार कार्ड भी है। जिसमें उसका आधार नंबर 9934 6045 8271 है।
बढ़ई जाति से है कुत्ता
बता दें कि आरटीपीएस ऑफिस में आए इस एप्लीकेशन में कुत्ते को स्टूडेंट बताया गया है और उसकी जाति बढ़ई बताई गई है। जबकि उसका जाति अनुक्रमांक- 113 और जन्मतिथि 14 अप्रैल 2022 दर्ज है। जाति प्रमाण पत्र के लिए दिए गए आवेदन की संख्या BCCCO/2023/314491 के साथ शपथ पत्र भी दिया गया है।
आवेदन खारिज
मालूम हो कि इस आवदेन को खारिज कर दिया गया है। साथ ही सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी ने कहा है कि आरोपित व्यक्ति को चिन्हित कर जल्द ही उसपर कार्रवाई की जायेगी। आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर उधर से कोई फोन नहीं उठा रहा है, जबकि ट्रू कॉलर पर वो नंबर राजा बाबू करके शो हो रहा है।