Saturday, November 9, 2024

गोपालगंज में शिक्षकों पर गिरी गाज, जानें क्यों हुआ 63 पर FIR

गोपालगंज: बुधवार(1 फरवरी) को बिहार के शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. बिहार में शिक्षा विभाग महकमे से एक ऐसी खबर उठी की सूबे के लोग हैरान रह गए. दरअसल शिक्षा विभाग के 63 शिक्षकों पर FIR होने की ख़बर सामने आ रही है. इन शिक्षकों को लेकर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है. ये सारे ऐसे शिक्षक हैं जिनकी बहाली में फर्जीवाड़ा पाया गया है. शिक्षा विभाग ने फर्जी तरीके से बहाल हुए इन शिक्षकों की एक और सूची जारी की थी.

5 फरवरी तक रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट में 63 लोगों का नाम है. बताया जा रहा है कि बिहार के गोपालगंज जिले में इन लोगों ने फर्जीवाड़ा करते हुए. पंचायत और प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाइयों का दुरुपयोग कर गलत तरीके से बहाली करा ली थी. बिहार शिक्षा विभाग ने ऐसे 63 शिक्षकों की सूची जारी की है, जिनकी बहाली में अनियमितता पाई गई थी.

डीएम ने दिया आदेश
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की ओर से सभी शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीएम के आदेश के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आई और सारे नामजद आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए इनका नाम जारी की. डीएम के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ जमालुद्दिन ने संबंधित नियोजन इकाइयों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट भेज दी है. साथ ही इन सभी लोगों पर पांच फरवरी तक FIR दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं.

ये लोग हैं शामिल
जिन शिक्षकों के विरुद्ध डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है उनमें बैकुंठपुर प्रखंड के खैरा आजम नियोजन इकाई की नीतू कुमारी, बंगरा के नागेंद्र कुमार राम, कतालपुर के उमेश कुमार राम, बंधौली बंधौरा राजीव सुमन, पूजा कुमारी, बैकुंठपुर की कुमारी प्रीति सिंह, अमित कुमार,बरौली प्रखंड की खजुरिया नियोजन इकाई की रानी कुमारी, रिंकू कुमारी, मोबल बिरैचा की कुमारी आभा, इत्यादी शामिल हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news