Saturday, November 9, 2024

Bihar: सीएम नीतीश बोले “जिसको जाना हैं जाए, मैंने नहीं रोका”

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उपेंद्र कुशवाहा पर फिर वार किया और कहा कि जिसको जाना है जाए. पटना में एएन कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री सतेन्द्र नारायण सिन्हा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब सीएम ने कहा, “जिसको जब जाना हैं जा सकता हैं, मैंने किसी को नहीं रोका हैं”.

खुद बीजेपी में जाना चाहते हैं कुशवाहा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश से जब पत्रकारों ने पूछा कि कुशवाहा कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही हैं. उस पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो ये सब कहता हैं, उसे कहिए खुशी मनाने को. हमको पता है कि पहले कि तुलना में हम मजबूत हुए हैं. कुशवाहा की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही फालतू का प्रचार करते रहते हैं. इतना ही नहीं सीएम ने ये भी कह दिया कि जो खुद संपर्क में रहता है, उसे लगता हैं कि सब बीजेपी के संपर्क में हैं.

जदयू में कुछ दिन के मेहमान कुशवाहा

गौरतलब हैं कि इससे पहले जब नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि हमसे कुछ मत पूछिए, जो उनके मन में आता हैं बोलते रहे. उनकी बातों का जदयू का कोई भी नेता जवाब नहीं देगा. लेकिन मुख्यमंत्री के आज के बयान से बहुत कुछ स्पष्ट दिखने लगा हैं. अब तस्वीर स्पष्ट होने लगी हैं कि कुशवाहा जदयू में कुछ ही दिन के मेहमान हैं.

जदयू में घमासान

मालूम हो कि एम्स में रूटीन चेकअप के दौरान उपेंद्र कुशवाहा से मिलने बिहार बीजेपी के तीन नेता पहुंचे थें. जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गयी कि कुशवाहा जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. जब कुशवाहा से इस बारे में पूछा गया कि क्या वो बीजेपी के संपर्क में हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि जदयू के कई बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news